अपनी स्थापना के साथ ही “भारत पैथ लैब” द्वारा मधुमेह (ब्लड शुगर) की जाँच का एक व्यापक अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसका प्रथम एवं द्वितीय चरण पूर्णतः निशुल्क रहेंगे तथा तृतीय चरण में रिआयती दर पर अत्यंत अल्प शुल्क देय होगा |

चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार मधुमेह (ब्लड शुगर) का यदि जल्दी पता लग जाये तो जीवन शैली में परिवर्तन अथवा दवाओं से इस रोग पर नियंत्रण कर भविष्य में होने वाली विभिन्न परेशानियों से बचा जा सकता है I इसके विपरीत यदि किसी व्यक्ति को लम्बे समय तक मधुमेह (ब्लड शुगर) रहे जिसकी जांच न हुई हो तो पहली बार इस रोग का पता लगने से पूर्व शरीर के विभिन्न अंगो पर इसका दुष्प्रभाव हो चुका होता है I इसलिए मधुमेह के नियंत्रण में सबसे आवश्यक है इसका यथा संभव शीघ्र पता लगाना I भारत विकास परिषद् रुद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे इस व्यापक अभियान के तीन चरण होंगे :


प्रथम चरण : ब्लड शुगर की प्रारंभिक जांच

कोई भी व्यक्ति किसी भी दिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक लैब पर आकर अपने रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच करवा सकता है जो पूर्णतः निशुल्क होगी I प्रारंभिक स्तर पर लैब के सीमित संसाधनों के कारण प्रतिदिन अधिकतम 100 (एक सौ ) लोगों की जांच की जाएगी इसलिए फ़ोन पर नंबर सुनिश्चित करना उपयुक्त रहेगा |
असामान्य परिणाम आने पर ऐसे व्यक्ति को दूसरे चरण की सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी I


द्वितीय चरण : ब्लड शुगर की उन्नत जांच

प्रथम चरण में असामान्य परिणाम होने पर ऐसे व्यक्ति द्वितीय चरण में उन्नत जांच के रूप में G T T (ग्लूकोस टॉलरेंस टेस्ट ) करवा सकते हैं जो भी पूर्णतः निशुल्क होगा |
इस जांच में भी असामान्य परिणाम आने पर ऐसे व्यक्ति को तीसरे चरण की सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी |


तृतीय चरण : ब्लड शुगर की अति उन्नत जांच

दूसरे चरण में असामान्य परिणाम आने पर ऐसे व्यक्ति को तीसरे चरण में HbA1c की जांच की सुविधा रिआयती दर पर अत्यंत अल्प शुल्क मात्र रू. 200 में प्रदान की जाएगी |
इस जांच के उपरांत जिन व्यक्तिओं के परिणाम मधुमेह होना इंगित करेंगे वह अपनी इच्छा से किसी चिकित्सा विशेषज्ञ से परामर्श कर सकेंगेI

Contact Us

Important Links

Copyright © 2024 Bharat Path Lab All Rights Reserved.
Design By : RVTECH - +91-7500-41-42-43